SSC GD Expected Cutoff 2021, SSC GD Official Answer Key आने के बाद आ गया Expected Cutoff

 SSC GD Expected Cutoff 2021, SSC GD Official Answer Key आने के बाद आ गया Expected Cutoff


SSC GD :- SSC GD 2021 के Exam का Official Answer Key आ चुका है और Official Answer Key आने के बाद अब इस Exam में कितना Cutoff जा सकता है आइए जानते हैं :–



आपको बता दें कि ये Exam नवंबर माह में 2021 में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया था और इस की अब official answer key आ चुकी है जिसे Studants ssc के Official Website पर जाकर देख सकते हैं.

Answer key कैसे चेक करें :–

दोस्तो इस Exam की Official Answer Key देखने के लिए आपको SSC के Official Website पर चले जाना है और वहां पर जाने के बाद आपके सामने ऊपर चित्र जैसा इंटरफेस खुलकर सामने आएगा और इस इंटरफेस में आपको आवश्यक जानकारी जैसे Roll Number और Passward ( Date of Birth ) Fill करना है उसके बाद आप आसानी से SSC GD के Official Answer Key को देख सकते हैं.




Exam Pattern :- 

जैसा कि आप लोगों को पता है कि इस Exam में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे 25 Question Math , 25 Question Reasoning , 25 Question Hindi/English  और 25 Question GK/GS से पूछा गया था.
प्रत्येक Question 1 नंबर का था और कुल 100 नंबर का पेपर बनाया गया था .
इस Exam मे 0.25 Nigative मार्किंग भी रखा गया था जो निश्चित तौर पर Cutoff को प्रभावित करेगा.
अब आइए जानते हैं कि आख़िर इस Exam में कितना Cutoff जाएगा.



IMPORTANT NOTE :- आप इस Exam की Answer Key को मात्र 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के मध्य ही चेक कर सकते हैं अतः आप जल्द से जल्द अपने Answer Key को चेक करिए .
और अगर आप को लगता है की आयोग ने Answer Key मे गलत Answer दिया है तो आप 31 दिसंबर से पहले SSC के Official Website पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं .
आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न आपको 100 रूपए जमा करने होंगे और आपत्ति सही होने पर आपको 100 रूपए लौटा दिए जायेंगे.

SSC GD Expected Cutoff 2021 :-

Official Answer Key आने के बाद हमने अपने Youtube Channel EveryExam Trick पर वोटिंग कराया और स्टूटेंट्स से पूछा कि Official Answer Key आने के बाद उनके कितने नंबर बन रहे हैं .
इस वोटिंग में बहुत सारे Studants ने Voting किया और अपने अनुभव साझा किया.
इसके आधार पर ssc gd के Cutoff के संबंध में निम्न निर्णय निकाला गया :–



इस Exam का Cut Off इस प्रकार रह सकता है 👉

🔴 समान्य वर्ग     –   67–70 ±3

🔴 OBC/EWS  –   62–68 ±3

🔴 SC/ST         –   57-62±3


ये Cutoff State के हिसाब से और Boys and Girls के हिसाब से कुछ ऊपर नीचे भी हो सकता है लेकीन औसतन इस Exam का Cutoff इतना ही रहने की संभावना है.

#ssc_gd_Cutoff_2021
#ssc_gd_result_2021





3 Comments

  1. You have provided a richly informative post about SSC Exam. It is a beneficial post for SSC students. if you want to better prepare for your SSC exam, I suggest you should solve the SSC JE solved papers. Thanks for sharing this informative post here. Keep posting.

    ReplyDelete
  2. It is a proficient blog that you have shared here about SSC JE Test Series. I got some unique and valuable information from your blog. Thankful to you for sharing this blog here.


    ReplyDelete
  3. Your blog is very valuable which you have shared here about GATE Coaching in Delhi. I appreciate your efforts which you have put into this blog and also it is a gainful blog for us. Thank you for sharing this article here.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post