UPPSC Technical Lecturer Exam संपन्न, अब इन सभी विषयों का Exam कब जाने सम्पूर्ण जानकारी About Polytechnic Lecturer 2021

UPPSC Technical Lecturer Exam संपन्न, अब इन सभी विषयों का Exam कब जाने सम्पूर्ण जानकारी About Polytechnic Lecturer 2021


UPPSC Polytechnic Lecturer :- 

UPPSC Polytechnic Lecturer का Exam 22 December 2021 को 5 विषयों का सम्पन्न हो गया है और इस Exam में लगभग 52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया .
22 दिसंबर को कुल 5 विषय ( यांत्रिक , कर्मशाला, सिविल , अंग्रेजी , Electrical ) ब्रांच का Exam संपन्न कराया गया है और शेष विषयों के Exam के बारे में आगे जानकारी प्राप्त करेंगे.


अब विद्यार्थियों को अन्य विषयों के Exam Date का इन्तजार है और बहुत सारे Studants ये भी जानना चाहते हैं तो इस exam में  22 दिसंबर को सम्पन्न Exam का कितना Cutoff जा सकता है तो आइए जानते हैं कि 22 दिसंबर को सम्पन्न 5 विषयों का क्या cutoff रह सकता है.

CUTOFf :- इस Exam के सम्पन्न होने के बाद ये पता चला कि लगभग 48 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो Exam छोड़ने वाले थे जिसके कारण Cut off जरूर प्रभावित होगा .
क्योंकि केवल 52 प्रतिशत लोगों ने ही Exam दिया Exam संपन्न होने के बाद हमने अपने Youtube Channel EveryExam Trick पर वोटिंग भी कराया था और स्टूडेंट्स से ये पूछा था की आख़िर लोगों ने कितने Question किए हैं .
Students ने cut off को लेकर बहुत सारे तथ्य प्रस्तुत किए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किया जिसके आधार पर ये Cutoff तैयार किया गया है इस Exam में निम्न प्रकार से अलग अलग ब्रांच का Cutoff रह सकता है :–

👉 मैकेनिकल इंजीनियरिंग :– 620 से 640 ±10

👉 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग :– 610 से 630 ±10

👉 सिविल इंजीनियरिंग :– 615 से 630 ±10

👉 English :- 600 से 620 ±10

👉 कर्मशाला :– 607 से 635 ± 10


उपरोक्त Expected Cutoff  है ये cutoff इससे कम या अधिक भी हो सकती है .


अन्य Branch का Exam Date :- 

5 विषय का Exam संपन्न होने के बाद अब शेष विषय के Exam Date के बारे में आइए जानते हैं .
इन 5 विषयों के अलावा जितने भी ब्रांच का Exam शेष रह गया है उन विषयों का Exam जनवरी में होने के पूरे – पूरे आसार हैं अतः अगर आपका भी अभी तक Exam नही हुआ है तो ये हो सकता है कि आपका Exam जनवरी माह में लिया जाय .
जब भी शेष विषय के Exam के संबंध में Official जानकारी निकल कर सामने आएगी तो आपको हमारे Youtube Channel EveryExam Trick पर Video के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा अतः आप हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे वेबसाइट को Follow कर सकते हैं.



Post a Comment

Previous Post Next Post