प्रकाश पदार्थ है कि नहीं , पदार्थ और द्रव्य में क्या अंतर है, प्रकाश क्या है , प्रकाश की दोहरी प्रकृति , प्रकाश class 12 pdf , वैधुत चुंबकीतरंग क्या है , What is Light , light is matter or not , difference between पदार्थ and द्रव्य
प्रकाश क्या है :–
प्रकाश एक प्रकार की विद्युत चुंबकीय तरंग है जिसके माध्यम से हमें वस्तुएं दिखाई देती हैं .
प्रकाश की दोहरी प्रवृत्ति होती है जिसके कारण से प्रकाश कणों की भांति तथा तरंग की भांति दोनों प्रकार से व्यवहार करता है अतः प्रकाश के कणिक व्यवहार और तरंग के व्यवहार के बारे में अलग-अलग अध्ययन किया जाता है .
प्रकाश को न तो हम छू सकते हैं और न ही इसका कोई भार होता है न ही प्रकाश स्थान को घेरता है लेकिन प्रकाश को हम केवल अनुभव कर सकते हैं हमारे नेत्र के द्वारा केवल प्रकाश का अनुभव किया जा सकता है .
प्रकाश पदार्थ है या नहीं :–
प्रकाश की दोहरी प्रवृत्ति होने के कारण प्रकाश तरंग के रूप में भी व्यवहार करता है तथा कर के रूप में भी व्यवहार करता है यदि हम प्रकाश के अन्य गुणों के बारे में चर्चा करें तो हमें पता चलेगा कि प्रकाश का नहीं भार होता है नहीं यह स्थान गिरता है और न ही इसे छुआ जा सकता है लेकिन केवल इसे महसूस किया जा सकता है .
क्योंकि हम पदार्थ ऐसे वस्तुओं को कहते हैं जिन्हें हम आभास कर सकते हैं छू सकते हैं जिनका कुछ भार होता है और जिन्हें ऊर्जा के रूप में रूपांतरित किया जा सकता है .
E = M × C ^2
क्योंकि प्रकाश को महसूस किया जा सकता है इसलिए एक पल के लिए प्रकाश पदार्थ के रूप में परिभाषित हो जाता है लेकिन प्रकाश के दोहरे गुण होने के कारण प्रकाश को हम कण के रूप में मान सकते हैं तथा तरंग के रूप में भी मान सकते हैं प्रकाश की ऊर्जा को द्रव्यमान में या फिर द्रव्यमान को प्रकाश की ऊर्जा में परिवर्तित करना संभव नहीं है इसलिए हम कह सकते हैं कि प्रकाश पदार्थ नहीं है |
द्रव्य तथा पदार्थ में अंतर :–
द्रव्य तथा पदार्थ में कोई अंतर नहीं है द्रव्य को ही पदार्थ कहा जाता है क्योंकि द्रव्य की जो परिभाषा है वही पदार्थ की परिभाषा है ना मात्र में डिफरेंस है अतः पदार्थ को द्रव्य या फिर द्रव्य को पदार्थ है बोला जा सकता है .