udaipur man murdered video, udaipur hatyakand letest news, udaipur live murder video, udaipur hatyakand के मामले में आया नया मोड़ पाकिस्तान से कनेक्शन ?

udaipur man murdered video, udaipur hatyakand letest news, udaipur live murder video, udaipur hatyakand के मामले में आया नया मोड़ पाकिस्तान से कनेक्शन ?



मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे के लगभग में यह घटना उदयपुर में देखी गई कि वहां पर कुछ आतंकवादी मानसिकता के लोग एक दुकान पर इकट्ठा हुए और इकट्ठा होने के बाद उस दुकानदार की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी है जिससे कि पूरे राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में उस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और लोगों के द्वारा यह बातें कहीं जाने लगी कि क्या इंसान की मानसिकता इस हद तक गिर सकती है कि वह यह कदम उठा सकता है तो आइए जानते हैं क्या है पूरा घटनाक्रम और कैसे इस साजिश को अंजाम दिया गया तथा इन साजिश कर्ताओं और आतंकवादियों के साथ क्या शुरू किया जा रहा है उसके बारे में भी आइए जानते हैं

 

क्या है पूरा मामला :-


ऐसा बताया जा रहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल अपना छोटा सा सिलाई का दुकान चलाता था और नूपुर शर्मा के केस में जब नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी दिया था तो उसके संबंध में कन्हैया लाल की छोटे बेटे ने कुछ स्टेटस लगाया था जिसमें कि वह नुपुर शर्मा को सपोर्ट करता हुआ दिखाई दे रहा था जिसके कारण से यह मामला आगे बढ़ा और लगातार कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकी आने लगी जिसके बाद कन्हैयालाल ने उदयपुर के थाना में इस शिकायत को भी दर्ज कराया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस ने मामले को बहुत ही गंभीरता से ना लेते हुए बल्कि कन्हैयालाल को ही कुछ दिनों के लिए जेल में रख दिया था और उसे बेल पर रिहा किया था तथा 6 से 7 दिन के बाद पुनः कन्हैयालाल ने अपनी दुकान खोली थी और जैसे ही मंगलवार को उसने दुकान खोली और दोपहर के समय इस आतंकवादी मानसिकता के 2 लोग इकट्ठा हुए और नाप देने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान पर चले गए कन्हैया लाल नाप ले रहा था उसी समय इन लोगों ने धारदार हथियार से कन्हैया लाल का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया जिससे कि पूरे के पूरा सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया और सिस्टम पर सवाल उठने लगा कि आखिर ऐसी लापरवाही सिस्टम के द्वारा कैसे हो सकती है कि कोई शिकायत करता है यदि आता है तो तो उसके द्वारा बताए गए बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है .


पुलिस ने क्या किया :-


इस हत्या के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन दोनों आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है और इन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जहां तक पुलिस और राजस्थान सरकार के द्वारा बताया गया है कि इन पर गंभीर से गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी और इन्हें जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई के माध्यम से उचित सजा सुनाया जाएगा हालांकि आम जनता यही चाहती है और आम जनता का यही राय है कि इस घटना के बाद जो भी आतंकवादी मानसिकता के लोग पकड़े गए हैं तथा इनकी कहां तक पकड़ थी उसके बारे में पता लगाया जाए और इन आतंकवादी मानसिकता के लोगों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए जिससे कि समाज में एक उचित उदाहरण सेट हो सके .




दोनो दोषी गिरफ्तार


आतंकी संगठन से कनेक्शन :–


हालाकि हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते लेकीन उदयपुर हत्याकांड के मामले में अब एनआईए ( NIA ) को जांच सौंप दी गई है लेकिन शुरुआती जांच में और सूत्रों के हवाले से यह बातें निकल के सामने आ रही हैं कि इन सभी हत्याकांड के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है और पाकिस्तान में छुपी बैठी आतंकवादी फैक्ट्रियों का हाथ हो सकता है क्योंकि निश्चित तौर से या माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे जो भी दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं उनका अच्छी तरीके से ब्रेनवाश किया गया है और उन्हें सामाजिक और सामाजिकता को ध्यान में रखते हुए केवल एक चीज के बारे में सिखाया गया है जो कि पूरे के पूरे समाज के लिए खतरा है अतः यह जरूरत है कि जल्द से जल्द जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता के साथ इस मामले की तह तक जाएं और वहां से इस पूरी कार्यवाही का पता लगाएं .



Post a Comment

Previous Post Next Post