1. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके किसके बीच हुआ था ?
Explain:- पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया था जिसमें इब्राहिम लोदी की हार हुई थी और बाबर की जीत हुई थी यह युद्ध पानीपत नामक स्थान पर सन 15 से 26 ईसवी में लड़ा गया था
(2) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किसे संविधान की आत्मा कहा ?
Explain:- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को जोगी मौलिक अधिकार का भाग है संविधान की आत्मा कहा है
3. प्राथमिक रंग कितने है ?
Explain:- प्राथमिक रूप से केवल 3 मुख्य रंग होते हैं
4. भोजन का पाचन कहां से प्रारंभ हो जाता है ?
Explain:- भोजन का पाचन मुख से ही प्रारंभ हो जाता है
5. शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में शामिल है ?
Explain:- शिक्षा के अधिकार को अनुच्छेद 21 में 86 वे संविधान संशोधन के तहत शामिल किया गया था