UPSSSC LEKHPAL VACANCY NOTIFICATION, UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS देखो कब आयेगी भर्ती और क्या रहेगा SYLLABUS
UPSSSC LEKHPAL Notification :–
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगभग 8000 पदों पर लेखपाल के लिए भर्ती निकलने वाली थी और यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यह कहा गया था कि यह वैकेंसी जल्द से जल्द देखने को मिलेगी और इसके लिए यूपी UPSSSC PET का एग्जाम कराया गया था और PET के अंकों के आधार पर ही इसमें आवश्यक स्टूडेंट्स को बुलाया जाता और उनका एग्जाम लिया जाता सरकार की ओर से ऐसा कहा गया था कि इसका नोटिफिकेशन नवंबर में देखने को मिलेगा और साथ में 9200 पदों के लिए upsssc के द्वारा ANM की भर्ती भी की जानी थी हालांकि एनम के लिए ऑफिसियल नोटिस आ गया है और इसका फॉर्म फिल अप भी चालू हो गया है इसका एग्जाम डेट भी आ गया है एग्जाम इसका 6 फरवरी को Exam भी लिया जाएगा . लेकिन UPSSSC लेखपाल के संदर्भ में ऐसा कुछ नोटिस न मिल पाने के कारण स्टूडेंट्स लगातार परेशान है और यह सोच रहे हैं कि यूपी लेखपाल की वैकेंसी आएगी अथवा नहीं आएगी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहले क्लियर कर दिया था कि लगभग 8000 पदों के लिए लेखपाल की वैकेंसी निकाली जाएगी जो कि राजस्व विभाग में लेखपाल की वैकेंसी खाली है इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिया गया था और यह भी बता दिया गया था कि इस एग्जामिनेशन में CCC की जरूरत नहीं होगी लेकिन ऑफिशल नोटिफिकेशन न आने के कारण स्टूडेंट्स परेशान हैं तो आइए जानते हैं क्या UPSSSC लेखपाल का ऑफिशल नोटिफिकेशन आएगा आएगा तो कब तक आएगा सभी चीजों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे मिलने वाली है चलिए जानते हैं और देखते हैं की वैकेंसी कब तक आ सकती है .
UPSSSC LEKHPAL :-
UPSSSC LEKHPAL की आने वाली भर्ती का official syllabus जारी किया जा चुका है अगर आप upsssc लेखपाल Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस Exam के ऑफिशियल syllabus को जरूर देख लीजिए . इस Exam के Official Syllabus के बारे मे official notice इस प्रकार से है :–