पठान Boycott के बाद रो दिए शाहरुख खान, आख़िर पठान का boycott क्यों, बेशर्म रंग पठान film, pathaan boycott, pathan movie boycott पर शारूख खान का reaction
शाहरुख खान की नई फिल्म को लेकर विवाद फिर से खड़ा हो गया है शाहरुख खान की नई फिल्म पठान में एक गाने को रिलीज किया गया इस गाने का शीर्षक था बेशर्म रंग जिसके कारण से यह विवाद गहराया है क्योंकि बेशर्म रंग गाने के थीम पर दीपिका पादुकोण किस रंग के कपड़े पहन के नित्य कर रहे हैं वह भगवा रंग था इसी कारण से विवाद गहराता जा रहा है और इस विवाद के पीछे कई सारे मानसिक गलतफहमियां और सोच भी कार्य कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म को boycot करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और कई दिनों से यह ट्रेंडिंग का विषय बना हुआ है कि बाइक और किया जाए इस फिल्म को तो यह जानते हैं कि आखिर इस गाने को लेकर इतना विवाद क्यों है और इस विवादों के उत्पन्न होने के बाद शाहरुख खान की ओर से क्या रिप्लाई आया है .
विवाद का कारण :–
बेशर्म रन के गाने में उपस्थित ऐसे कुछ सींस को फरमाया गया है जिसको लेकर दर्शकों के बीच खासा पति देखने को मिली है पठान फिल्में मैं उपस्थित इस गाने को जब 12 दिसंबर को रिलीज किया गया तभी इस गाने को लेकर आपत्ति आनी शुरू हो गई क्योंकि इस गाने में एक ऐसा सीन है जहां पर एक्ट्रेस के द्वारा भगवा रंग के वस्त्र पहनकर अश्लील सीन फरमाया जा रहा है और इन्हीं सींस को लेकर दर्शकों में खासा पति देखने को मिली है जिसके कारण से यह गाना और यह फिल्म में विवाद का विषय बना हुआ है और दर्शक इस फिल्म को बायकाट करने की मांग कर रहे हैं .