Pull easy or push, push easy or pull, khichna aasan hai ya dhakelna, खींचना आसान होता है या ढकेलना
किसी वस्तु को खींचना आसान होता है या ढकेलना :–
किसी वस्तु को खींचना आसान होता है क्योंकि किसी वस्तु को ढकेलते समय उस वस्तु पर बल के दो घटक मिलते हैं एक घटक परपेंडिकुलर नीचे की ओर लगता है और दूसरा बल विस्थापन की दिशा में लगता है इसके कारण वस्तु का भार बढ़ जाता है क्योंकि भार के साथ ऊर्ध्वाधर खटक भी जुड़ जाता है और वस्तु का भार बढ़ जाता है अतः वस्तु को धकेलना कठिन होता है .
लेकिन जब वस्तु को खींचा जाता है तो खींचते वक्त जो वस्तु पर बल लगाया जाता है उस बल के दो घटक मिलते हैं एक घटक ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर कार्य करता है तथा दूसरा घटक विस्थापन की दिशा में कार्य करता है ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर घटक कार्य करने के कारण से पिंड पर एक बल ऊपर की ओर लगने लगता है और वस्तु का भार नीचे की ओर कार्य करता है जिसके कारण से वस्तु के भार में से ऊपर की ओर लगने वाला बल घट जाता है और वस्तु का भार कम हो जाता है और जब वस्तु का भार कम हो जाता है तो वस्तु को खींचना आसान हो जाता है अतः किसी भी वस्तु को खींचना आसान है लेकिन धकेलना कठिन है.
अधिक जानकारी हेतु यहां पर क्लिक करें :– CLICK HERE